मुंबई। एनसीबी ने शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी है। आर्यन के अलावा अन्य पांच लोगों को भी इस मामले में बरी कर दिया गया है।
एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, “आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।” उन्होंने कहा कि एजेंसी को आर्यन खान और पांच अन्य के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले, जिसमें एविन शाहू, गोपाल जी आनंदो, समीर साईघान, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघली शामिल हैं।
आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद तीन सप्ताह से अधिक समय तक जेल में थे। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने शुरू में दावा किया था कि आर्यन खान नियमित तौर पर ड्रग्स लेते थे और दूसरों को पहुंचाते भी थे।