नई दिल्ली। रविवार 28 मई की सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया और इस दौरान ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा कक्ष में स्थापित किया गया। वहीं, पारंपरिक पोशाक पहने, पीएम मोदी संसद परिसर के गेट नंबर 1 से अंदर गए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किए और इसी बीच आशीर्वाद के लिए देवताओं का आह्वान ‘गणपति होमम’ से किया गया। पीएम मोदी ने गणपति होमम का मंत्रोच्चारण किया। प्रधानमंत्री ने सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न ‘अधिनम’ के महायाजकों से आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया और जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे।