न्यूजीलैंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। असल में पैसों के लालच में एक शख्स ने 24 घंटों में कोरोना की 10 बार वैक्सीन लगवा ली। फिलहाल उस युवक की हालत सामान्य है, वहीं विशेषज्ञों ने युवक को जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों ने बताया है कि शख्स की जान जोखिम में है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, एक से अधिक टीका लेने के लिए व्यक्ति ने एक दिन में ही कई टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया।
मामले को लेकर गंभीरता से की जा रही जांच
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 वैक्सीन और टीकाकरण कार्यक्रम के समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ ने बताया कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। इसको लेकर कई एजेंसियों को भी लगाया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि इस घटना की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है और ना ही शख्स की पहचान हुई है। वहीं, इस मामले को लेकर टीकाकरण सलाहकार केंद्र की चिकित्सा निदेशक और ऑकलैंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निक्की टर्नर ने कहा कि एक दिन में इतने सारे टीके लेने का कोई डेटा मौजूद नहीं था।
एक्सपर्ट ने डॉक्टरों से जल्द मिलने की दी सलाह
निक्की टर्नर के मुताबिक, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इस टीके की ज्यादा मात्रा लेने के बाद किसी व्यक्ति के सामने कोई समस्या खड़ी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानते हैं जिसने टीके की अधिक खुराक ली है, तो उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हरकत ने उस व्यक्ति को जोखिम में डाल दिया है।