करोड़ों का कारोबार छोड़ बागपत के हर्षित जैन ने अपनाया संयम का मार्ग, कोरोना काल ने दिखाई वैराग्य की राह
यूपी के बागपत से एक प्रेरक और भावनात्मक खबर सामने आई है। आधुनिक जीवन की सुविधाएं, करोड़ों का कपड़ों का कारोबार और उज्ज्वल भविष्य यह सब छोड़कर 30 वर्षीय हर्षित जैन ने संयम, साधना और आध्यात्मिक जीवन को अपनाने का निर्णय लिया है। कोरोना महामारी के दौरान जीवन की नश्वरता को नज़दीक से महसूस करने के बाद हर्षित ने दीक्षा...



















