मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट निकी तंबोली कोरोना से संक्रमित हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर निकी ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
सोशल मीडिया पर निक्की ने लिखा है, ”आज सुबह ही पता चला है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और सारे नियमों का पालन कर रही हूं। डॉक्टर ने जो सुझाया है वैसा मेडिकेशन कर र ही हूं।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, ”हाल के दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें।’ बता दें निकी तंबोली साउथ फेमस एक्ट्रेस हैं, बिग बॉस 14 से वह उत्तर भारत में भी घर-घर में फेमस हो गईं। निकी बिग बॉस की विनर तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी।