नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब नतीजों की बारी है। राज्य में हुए चुनाव के बाद अब मतों की गिनती शुरू हो गई है और रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार भी कर लिया है। NDA 190 सीटों पर तो वहीं महागठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रहा है। मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने NDA की जीत का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, ‘कुछ ही देर में पता चल जाएगा। जनता अपना फैसला सुना चुकी है। जनता को सुरक्षा, समृद्धि, सम्मान चाहिए। इसलिए उन्होंने सही वोट डाला है।’ रुझानों के मुताबिक, NDA 190 , महागठबंधन 49, जन सुराज पार्टी 2 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, उससे स्पष्ट हो रहा है कि एनडीए बहुमत से बहुत ज्यादा सीट लेकर आ रहा है। नीतीश कुमार का जो चेहरा है, जो फेस है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। प्रचंड बहुमत की एनडीए सरकार बिहार में बनने जा रही है।
बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ। इस बार 67.13 प्रतिशत की ऐतिहासिक वोटिंग दर्ज की गई। कुल 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया।
एनडीए गठबंधन इस चुनाव में पाँच दलों के साथ मैदान में उतरा है। 243 सीटों में से भाजपा और जदयू ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके विपरीत, महागठबंधन की ओर से राजद 143 सीटों पर, कांग्रेस 61 पर, सीपीआई (एमएल) 20 पर, वीआईपी 13 पर, जबकि सीपीआई (एम) 4 और सीपीआई 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के साथ मुकाबले में है।




