लखनऊ। पूरा देश कोरोना महामारी से उबरने में लगा है। बात अगर यूपी की करें कोरोना को लेकर यूपी से एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल मार्च 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना से किसी दिन किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में राज्य के 37 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं। ये 113 मामले 38 जनपदों से आए हैं जबकि 37 जनपद ऐसे हैं जहां से संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।”
गौरतलब है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 1,15,808 सैंपल की जांच की गई है।