नोएडा। नोएडा के सेक्टर 31 स्थित हंसराज काम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। धीरे धीरे आग ने पूरे काम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिस काम्प्लेक्स में आग लगी है वह काफी भीड़-भाड़ वाला है। आस-पास काफी दुकानें भी हैं। आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। इस बीच किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के निठारी गांव में स्थित हंसराज टावर में आग लगने की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।
भीषण आग को देख दमकल कर्मियों को तीन और गाड़ियां बुलानी पड़ी। अधिकारी ने कहा, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।