RegionalTop News

एम्स ऋषिकेश में कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत, लक्सर कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था हमला

ऋषिकेश| उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 7 बजे एम्स प्रशासन ने उसे मृत घोषित किया। विनय त्यागी को बुधवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में कोर्ट पेशी के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गंभीर चोटें आई थीं।

बुधवार 24 दिसंबर को विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर था।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार सुबह विनय त्यागी ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुख्यात बदमाश का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में ही किया जाएगा। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला विनय त्यागी एक शातिर अपराधी था। उस पर मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरिद्वार और देहरादून में लूट, हत्या और रंगदारी समेत कुल 46 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा था कदम

विनय त्यागी ने महज 16 साल की उम्र में पहला अपराध किया था। उसने अपने एक सहपाठी पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। वहां से छूटने के बाद वह पूरी तरह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। वर्ष 2015 में उसने दो लोगों की हत्या भी की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH