Top NewsUttar Pradesh

अब कानपुर के स्कूलों को दी गई बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

कानपुर। भारत में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ईमेल के जरिए कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। कानपुर के 10 स्कूलों को ये धमकी भरा मेल मिला है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल भी रूस के सर्वर से ही जनरेट की गई थी। अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। धमकी के बाद स्कूलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इन सभी स्कूलों की जाँच की जा रही है। पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन ‘बीबल डॉट कॉम’ से धमकी भरा ईमेल मिला था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH