लखनऊ। यूपी में अपराधियों और माफियाओं के अवैध ठिकानों पर कहर बनकर टूट रहे बुलडोजर की जगह अब डायनामाइट लेने वाला है। जी हां आपने सही सूना। अब प्रदेश में गुंडे, माफियाओं के अवैध निर्माण को डायनामाइट लगाकर उड़ाया जाएगा। डायनामाइट लगाने से बिल्डिंग को गिराने में वक्त भी कम लगेगा और इससे लोगों के चोटिल होने की आशंका भी कम हो जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ऊंची अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज करने के लिए डायनामाइट के इस्तेमाल का फैसला किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश की एक निजी कंपनी से बातचीत फाइनल होने जा रही है। एलडीए और निजी कंपनी के बीच समझौते के बाद ऊंची अवैध बिल्डिंगों को डायनामाइट लगाकर गिराया जाएगा।
एलडीए के वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जो बिल्डिंग छोटी होती है उन्हें तो बुलडोजर के जरिए आसानी से गिरा दिया जाता है, लेकिन बड़ी बिल्डिंग को गिराने में बहुत समय लगता है इसलिए अब बुलडोज़र की जगह डायनामाइट का इस्तेमाल बिल्डिंग को गिराने में किया जाएगा.