Top NewsUttar Pradesh

Whatsapp पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भदोही के एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया और पोस्ट करनेवाले की तलाश में जुट गई है। व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी के तौर पर हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भदोही नगर पालिका नामक एक ग्रुप में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिसके बाद ये टिपण्णी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि चार अगस्त को सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक अभद्र भाषा वाली टिप्पणी वायरल हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में ट्विटर के जरिए चार अगस्त को शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम अंसारी नाम के एक युवक ने उक्त टिप्पणी की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला कि ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी ने आरोपी को ग्रुप से जोड़ा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि अपमानजनक टिप्पणी का ‘स्क्रीनशॉट’ मिल गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ IPC, सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद रविवार को ही शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम अंसारी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH