City NewsOdd & WeirdRegional

अजब-गजब, हेलमेट न पहनने पर ट्रक ड्राइवर का कटा 1000 रु का चालान

गंजम। ओडिशा के गंजम जिले स एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर का हेलमेट न पहनने के चलते चालान कर दिया गया। ट्रक ड्राइवर का 1000 का चालान काटा गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब ड्राइवर प्रमोद कुमार अपने ट्रक का परमिट रिन्यू कराने आरटीओ पहुंचा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की लापरवाही सामने आने के बावजूद ट्रक ड्राइवर को चालान का पैसा जमा करना पड़ा.

मिली जानकारी के मुताबिक, गंजम जिले में प्रमोद कुमार परिवहन विभाग के दफ्तर अपने वाहन का परमिट रिन्यू कराने गए तो उन्हें चालान की कॉपी थमा दी गई, जिस पर एक हजार रुपए जुर्माने की राशि थी। चालान की कॉपी पर तारीख 15 मार्च 2021 की है और गाड़ी नंबर OR-07W/4593 है, जिसका चालान काटा गया है।

प्रमोद कुमार ने जब इस चालान के बारे में अधिकारियों से बात की तो उन्हें बताया गया कि बिना हेलमेट के ड्राइविंग की वजह से चालान काटा गया है। प्रमोद ने कहा, मेरा ट्रक चलाने का परमिट खत्म हो गया था और मैं इसे रिन्यू कराने आरटीओ दफ्तर गया था, तभी मुझे इस पेंडिंग चालान के बारे में पता चला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH