NationalRegionalTop News

अधिकारी बात नहीं सुनते हैं तो उन्हें बांस से मारो: गिरिराज सिंह

बेगूसराय। शनिवार को बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो उन्हें बांस से मारो। हम किसी अधिकारी के नाजायज नंगा नृत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘सांसद, एमएलए, डीएम, एसपी, वीडियो और डीडीसी, ये आपके अधीन हैं। आप अपनी अच्छी बात लेकर के जाएं। यहां एक मित्र ने लिख कर दिया कि सीओ गड़बड़ कर रहे हैं। मैंने एसडीओ को दिया कि देखिए। आप जाएं। ये बात गिरिराज को कहने की जरूरत नहीं है। ये आपका अधिकार है। आपके अधिकार का हनन होगा तो गिरिराज आपके साथ खड़ा रहेगा क्योंकि आपने मुझे सांसद बनाया है।

गिरिराज ने कहा कि आपने किसी को एमएलए और किसी को जिला परिषद बनाया है। आपके बल पर कोई मुखिया है। आप मुखिया, एमएलए या एमपी के बल पर नहीं हैं। नहीं सुनते हैं तो बांस से मारो। अधिकारी नहीं सुन रहे हैं… यह मैं सुनना नहीं चाहता। ना हम नाजायज करेंगे और ना नाजायज बर्दाश्त करेंगे। ना हम किसी अधिकारी को नाजायज काम करने के लिए कहते हैं और ना हम किसी अधिकारी के नाजायज नंगा नृत्य को बर्दाश्त कर सकते हैं।’

बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में शनिवार को खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में जलवायु के हिसाब से खेती सह कृषक ट्रेनिंग समारोह के उद्घाटन में पहुंचे थे, तभी कुछ लोग उनके पास मंच पर पहुंचे और शिकायत करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी किसानों की बात ही नहीं सुनते हैं उनका कोई काम ही नहीं करते हैं। किसानों ने अपनी शिकायतें केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह को सौंपी, जिसके बाद गिरिराज सिंह ने ये बयाना दे डाला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH