लखनऊ। आज बीएसएफ का स्थापना दिवस है। इस मौके पर सीएम योगी ने देश के वीर जवानों को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, देश की सीमाओं के सजग प्रहरी @BSF_India के स्थापना दिवस पर ‘सीमा सुरक्षा बल’ के कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सम-विषम परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका समर्पण प्रेरणादायक है। आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा को सादर नमन।
वहीँ, पीएम मोदी ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर अर्धसैनिक बल के कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ ही आपदा व संकट की घड़ी में बीएसएफ के योगदान की सराहना भी की है। पीएम मोदी मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ परिवार को बधाई देता हूं. साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए बीएसएफ का व्यापक सम्मान किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है और वह आपदा व संकट की घड़ी में भी कई मानवीय कार्यों में आगे रहता है।