दिल्लीः ओप्पो ने ग्राहकों को झटका देते हुए एक साथ छह स्मार्टफोन को महंगा कर दिया है। ओप्पो हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन oppo reno 6 और oppo reno 6 pro के साथ बाजार में आया था। उसके बाद से ही ओप्पो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन को महंगा कर दिया है। ओप्पो के जिन स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा हुआ है उनमें Oppo A11k, Oppo A53s, Oppo A15, Oppo A15s और Oppo F19 शामिल हैं।
Oppo F19 का 6GB रैम वाला वेरियंट पहले 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता था लेकिन अब इसकी कीमत 18,990 रुपये हो गई है। वहीं Oppo A11k को 8,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसकी कीमत कम हुई थी और अब फिर से इसकी कीमत 8,990 रुपये हो गई है।
इसी तरह Oppo A15 का 2 जीबी रैम वाला वेरियंट भी 500 रुपये सस्ता हुआ था लेकिन अब इसकी भी कीमत 9,500 रुपये हो गई है। वहीं इस फोन का 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 10,490 रुपये में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ बिक रहा है। नई कीमतें अमेजन इंडिया पर देखी जा सकती हैं।
यही हालत Oppo A15s की भी है। इस फोन की लॉन्चिंग भारत में 12,490 रुपये में हुई थी लेकिन बाद में इसकी कीमत कम हुई थी। अब फिर से यह फोन 12,490 रुपये में बिकने लगा है। Oppo A53s 5G के 8 जीबी रैम की बिक्री अब 17,990 रुपये में हो रही है जो कि पहले 16,990 रुपये थी।
बता दें कि Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro की भारत में लॉन्चिंग 14 जुलाई को होने जा रही है। इसकी पुष्टि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। ये दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे।