BusinessScience & Tech.

ओप्पो ने लॉच किया Oppo A93s 5G, 5000mAh है बैटरी, जानिए कीमत

दिल्लीः ओप्पो ने दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए अपना एक नया  स्मार्टफोन Oppo A93s 5G को लॉन्च कर दिया है, हालांकि फोन की लॉन्चिंग अभी केवल चीन में ही हुई है। Oppo A93s 5G को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo A93s 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। ओप्पो का ये फोन भारत में एमआई, सैमसंग और वीवो के 5जी फोन के वैरिएंट को बराबर टक्कर दे सकता है।

Oppo A93s 5G की कीमत
Oppo A93s 5G के 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 22,900 रुपये है। यह फोन यर्ली समर लाइट सी, समर लाइट स्टार रिवर और व्हाइट पीच सोडा कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री 30 जुलाई से शुरू होगी।

Oppo A93s 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A93s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और अधिकतम ब्राइटनेस 600 है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।

Oppo A93s 5G का कैमरा 
इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, स्लो मोशन, सुपर टेक्स्ट, मैक्रो, स्कैन, अल्ट्रा क्लियर इमेज जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Oppo A93s 5G की बैटरी
Oppo A93s 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, GPS, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ v5.1 है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

=>
=>
loading...