RegionalUttar Pradesh

उत्तर प्रदेशः एसएससी की कोचिंग पढ़ रही छात्रा के साथ पीएसी कर्मी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अमरोहाः जिन हाथों पर देश और राज्यों की सूरक्षा का भार होता है उन्होंने एक शर्मनाक घटना अंजाम देकर अपनी पदवी को शर्मशार कर दिया। अमरोहा के रजबपुर थानाक्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एसएससी के लिए कोचिंग कर रही छात्रा के साथ एक पीएसी कर्मी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तैनाती सीतापुर जिले में 11वीं वाहिनी पीएसी में है।

 

रजबपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में वाहन चालक का परिवार रहता है। उसकी छोटी बेटी स्नातक की डिग्री लेने के बाद एसएससी की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह अमरोहा नगर की आवास-विकास कालोनी में स्थित एक कोचिंग सेंटर से जुड़कर पढ़ाई कर रही है। घर वालों के मुताबिक सोमवार को छात्रा कोचिंग के लिए अमरोहा आई थी। तभी उसे अपने ही गांव का सलमान मिल गया। आरोप है कि वह उसे खाना खिलाने के बहाने एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

 

घर पहुंचने के बाद छात्रा ने परिजनों को वारदात की जानकारी दी। मंगलवार को परिजन पीड़िता को लेकर नगर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सलमान के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी सलमान पीएसी कर्मी है। वर्तमान में उसकी तैनाती सीतापुर जिले में 11वीं वाहिनी पीएसी में है।

 

=>
=>
loading...