Sports

PAK vs NZ टी 20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई है तो पाकिस्तान किस्मत के दम पर अंतिम चार में स्थान पा सका है। हालांकि विश्व कप के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप में खेले गए पिछले 6 मैचों में से चार बार जीत चुका है। इस मैच में जहां पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं तो कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से कमाल दिखा सकते हैं। आइये मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।

विश्व कप में 6 बार हुआ आमना-सामना

– 2007 के विश्वकप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच केपटाउन में मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

– 2009 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला ओवल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी रहा था।

पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच तीसरा मैच ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने महज एक रन से जीत हासिल की थी।

– दोनों टीमों के बीच चौथा मैच पल्लेकेल में 2012 के विश्व कप में खेला गया था। यह मैच पाकिस्तान 13 रन से जीता था।

– न्यूजीलैंड और पाक टीम के बीच 5वां मैच 2016 में मोहाली में हुआ था, जिसमें कीवी टीम 22 रन से जीती थी।

– न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अंतिम बार 2021 में शारजाह में भिड़े थे। यह मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH