नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर पिछले 24 घंटे के भीतर संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं.आमिर से एक दिन पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों को इस साल टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कराई थी. दोनों को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका भी मिला लेकिन दोनों छाप छोड़ने में नाकाम रहे.पाकिस्तान की टीम यह विश्व कप जल्दी भुलाने वाला रहा.दोनों खिलाड़ियों ने दूसरी बार संन्यास का ऐलान किया है. आमिर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर लिखकर संन्यास की घोषणा की.
32 साल के मोहम्मद आमिर ने लिखा कि उनके लिए पाकिस्तान की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है. आमिर ने लिखा कि यह मेरे लिए मुश्किल फैसला था लेकिन उन्हें लगा कि संन्यास लेने का यही सही समय है. आमिर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का अब समय आ गया है. आमिर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.उन्होंने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.