International

पाकिस्तान: पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों की बम धमाके में मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बाजौर में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों की एक बम धमाके में मौत हो गई है जबकि 22 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये धमाका पुलिस टीम को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस ने कहा कि पुलिस पोलियो टीकाकरण टीमों को सुरक्षा प्रदान करने जा रही थी। उन्होंने बताया कि घटना में और लोगों की मौत की आशंका है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों को खार अस्पताल ले जाया गया है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पताल द्वारा रक्तदान मांगा गया था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हताहत हुए सभी पुलिसकर्मी थे।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर शेरी रहमान ने बाजौर में पोलियो रोधी टीम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों पर हमले की निंदा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीपीपी विस्फोट में शहीद हुए पांच कर्मियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। पीपीपी ने कहा कि “आतंकवादियों ने न केवल पुलिस पर बल्कि हमारे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी हमला किया है। पोलियो रोधी टीम की सुरक्षा पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, यह सीधे तौर पर हमारे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है।” शेरी ने कहा कि उपद्रवी देश से पोलियो का पूर्ण उन्मूलन नहीं चाहते। उन्होंने मांग की कि घटना में शामिल आतंकवादियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी सजा दी जानी चाहिए। कार्यवाहक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सैयद अरशद हुसैन शाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। शाह ने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों की मौत की खबर आई थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के मीर अली तहसील में बुधवार को यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, खजोरी इलाके में ये तीनों चरवाहे बच्चे मैदान में बकरियां चरा रहे थे, उसी दौरान एक बच्चा बारूदी सुरंग पर चला गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH