Sports

वर्ल्ड कप में क्रिकेट टीम के साथ मनोचिकित्सक भी भेजेगा पाकिस्तान, इस वजह से लिया फैसला

नई दिल्ली। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप के दबाव से निपटने में खिलाड़ियों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के साथ एक मनोचिकित्सक को भेजने की संभावना तलाश रहा है।

इस संबंध में अंतिम फैसला पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ की कप्तान बाबर आजम से मुलाकात के बाद ही लिया जाएगा। बाबर फिलहाल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर के लिए खेल रहे हैं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जका अशरफ का मानना है कि खिलाड़ियों के साथ एक मनोचिकित्सक होना मददगार होगा। खासकर जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों या भारत दौरे पर बाहरी दबाव महसूस कर रहे हों।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक मनोचिकित्सक की उपस्थिति फायदेमंद होगी क्योंकि टीम 2016 के बाद पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जका अशरफ जब पिछली बार (पीसीबी के) अध्यक्ष थे, तो उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए जाने-माने मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी को बुलाया था। बाबरी 2012-13 में टीम के साथ भारत गये थे।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH