Sports

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पैरों से उठाया झंडा, लोगों के निशाने पर आए

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने पैर से पाकिस्तानी झंडा उठाकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा मोहम्मद रिजवान मैच के बाद ऑटोग्राफ दे रहे थे। ऑटोग्राफ देते-देते मोहम्मद रिजवान ये भूल गए कि वे अपने पैर से पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा उठा रहे हैं। अब ऐसा करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें पाकिस्तानी नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

वीडियो में वो प्रशंसकों के लिए टी-शर्ट, टोपी और नेशनल फ्लैग पर ऑटोग्राफ साइन कर रहा थे। क्लिप के अंत में रिजवान को अपने पैरों से पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए देखा गया। यह वीडियो रविवार की रात को कराची में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले के बाद का है, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH