International

पाकिस्तान: नाई की दुकान पर हेयरकट करवा रहे हिंदू पत्रकार की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली| पाकिस्तान में एक हिन्दू पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय हमलवारों ने घटना को अंजाम दिया उस समय अजय कुमार लालवानी की नाई की दुकान पर हेयरकट करवा रहे थे। अजय इस्लामिक मौलवियों को बेनकाब करने और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज अक्सर रिपोर्टिंग करते थे, जिस वजह से वह कुछ गुटों के निशाने पर थे।

अजय रॉयल न्यूज टेलीविजन चैनल में एक रिपोर्टर के तौर पर काम करने के साथ-साथ उर्दू समाचार पत्र डेली पुचानो के लिए भी काम करते थे। उन्हें पेट, हाथ और घुटने में गोली मारी गई।

पुलिस ने कहा, नाई की दुकान पर बाल कटवाने के दौरान उन पर कई बार गोलियां चलाई गईं।अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार रात को अस्पताल में लालवानी की मौत हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH