International

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम के कातिल की हुई पहचान, बेडरूम में मिला थी बिना कपड़ो की लाश

लाहौरः पाकिस्तान की 29 वर्षीय मॉडल नायाब नदीम की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जहा पर पुलिस ने नायाब के कातिल की पहचान करने का दावा किया है।  ये शख्स नायाब की हत्या से पहले लाहौर में उसके घर के आसपास मंडरा रहा था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मॉडल का रेप (Rape)नहीं हुआ था। लाहौर के पॉश डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेस 5 इलाके में रविवार को नायाब की लाश उसके घर में बिना कपड़ों के मिली थी।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नायाब का रेप नहीं हुआ था, हत्यारे ने उसके कपड़े इसलिए उतारे जिससे कि ऐसा लगे कि उस पर शारीरिक तौर पर हमला किया गया था। पुलिस ने कहा है, हमने मॉडल की कार अपने कब्जे में ली है, साथ ही उसके सेल फोन से डेटा की जांच कराई जा रही है जिससे हत्या के मकसद को लेकर कोई सुराग मिल सके।

पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है। इसी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नायाब के घर के आसपास घूमता दिखाई दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने नायाब का शव उसके रिश्तेदारों के हवाले किया। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक नायाब की हत्या गला दबाने से की गई। नायाब की गर्दन पर निशान पाए गए थे।

पुलिस का कहना है कि इस केस में कई पहलुओं से जांच की जा रही हैं. इसमें डकैती के दौरान नायाब की ओर से प्रतिरोध दिखाने पर हत्या किए जाने की संभावना भी शामिल है। नायाब डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) फेस 5 इलाके के एक मकान में अकेली रहती थी। रविवार को नायाब का सौतेला भाई  नसीर इस मकान में गया तो उसने नायाब को वहां मृत पाया। उस वक्त नायाब के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था।

इससे पहले नसीर ने नायाब को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. नसीर ने देखा कि नायाब की घर के बाहर ही खड़ी थी फिर भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला। घर के वॉशरूम की जाली  नायाब के घर KS वॉशरूम की जाली भी उखड़ी हुई थी।  नायाब की शादी नहीं हुई थी और वो इस घर में अकेली ही रहती थी। इस साल मई में भी लाहौर का DHA इलाका सुर्खियों में रहा था तब यूनाइटेड किंगडम से आई 25 साल की एक महिला की लाश मिली थी। उस मर्डर केस में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

=>
=>
loading...