Sports

पाकिस्तान के फेमस अम्पायर असद रउफ का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के अम्पायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। वो 66 साल के थे। असद रउफ आईसीसी की एलीट पैनल का हिस्सा रहे थे। पाकिस्तान के रहने वाले असद ने 13 सालों तक 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। उन्होंने साल 2000 में अंपायरिंग में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और फिर 2006 में आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा बने।

पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके रऊफ ने वर्ल्ड कप समेत आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग की थी। उन्हें भारत की चर्चित टी20 लीग ‘आईपीएल’ में भी अंपायरिंग का अनुभव था। वह पाकिस्तान 2000 के दशक के पाकिस्तान के सबसे सफल अंपायर रहे।

रऊफ की हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक दुकान में जूते बेचते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह 2013 से ही क्रिकेट देखना छोड़ चुके हैं और इसमें उनकी अब कोई दिलचस्पी नहीं है।अलीम दर के मशहूर होने से पहले ही असद रऊफ ने पाकिस्तान के अंपायरिंग पैनल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। रऊफ ने 1998 में प्रथम श्रेणी मैच से अपना अंपायरिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद पहली बार वनडे में अंपायरिंग का जिम्मा संभाला। 2004 में वह आईसीसी की वनडे पैनल में शामिल हुए और इसके एक साल बाद 2005 में उन्हें पहली बार टेस्ट में अंपायरिंग का मौका मिला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH