Top NewsUttar Pradesh

60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से लगेगी प्रिकॉशन डोज, सीएम योगी ने कही ये बात

लखनऊ। देश में आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के करीब 11 करोड़ बुजुर्ग हैं।

इस मौके पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। ‘टीका जीत का’ लगवाकर ही जीवन व जीविका की सुरक्षा व कोरोना की पराजय सुनिश्चित की जा सकती है। टीका अवश्य लगवाएं।

बता दें कि देश में कोरोना के रोजाना 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। बुजुर्गों का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है, ऐसे में वे ही ज्यादा खतरे में हैं। ऐसे में मोदी सरकार के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH