मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता के घर के अंदर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में दिखाई दे रहा है कि एक युवक आरएसएस कार्यकर्ता के घर के अंदर पेट्रोल बम फेंक फेंक रहा है जबकि उसके दो साथी बाइक पर हैं।
शनमुगम मदुरै साउथ के असिस्टेंट कमीश्नर ने बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की नुकसान हुआ है। आरएसएस सदस्य कृष्णन और भाजपा मदुरै जिला अध्यक्ष सुसींद्रन ने इसे लेकर कीरथुराई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
कृष्णन ने कहा, ‘मैं बीते 45 सालों से RSS से जुड़ा हुआ हूं। शनिवार शाम को करीब 7:00 बजे हमने घर पर पूजा रखी थी। यहां 65 लोग इकट्ठा हुए थे। इसी बीच धमाके की आवाज सुनाई दी। मेरी जान को खतरा देखते हुए 2014 में मुझे पुलिस सुरक्षा मिली थी, जो 2021 में वापस ले ली गई। मेरे जैसे 20 आरएसएस कार्यकर्ताओं पर तमिलनाडु में हमले हुए हैं। हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।’
चेन्नई में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि पीएफआई के खिलाफ छापेमारी के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।