रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए छह लोगों की मौत हो गई। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए। बताया जा रहा है कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले 15 से 16 लोग रविवार को पिकनिक मनाने भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे। इसके बाद इनमें से 7 लोग दोपहर 12 बजे के आस-पास नहाने के लिए अंदर गए थे। मगर जलस्तर बढ़ा होने के कारण ये हादसा हो गया है।
बताया गया है कि एक बच्ची सेल्फी ले रही थी तभी वह गहरे पानी में चली गई और उसे बचाने की कोशिश में और भी लोग पानी में समाते गए। किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पांच अन्य लोगों के बीच शव दो दिन चले राहत और बचाव कार्य के बाद बरामद कर लिए गए। कुल मिलाकर इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, इनमें से कमलेश सिंह के परिवार के तीन सदस्य हैं तो दो सदस्य योगेंद्र सिंह के परिवार के।
योगेंद्र सिंह के दो बेटे और दामाद की इस हादसे में मौत हुई है, वही कमलेश की दो बेटियों और एक बेटे की जान गई है। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख व्यक्त किया है।