InternationalTop News

तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

कोलंबोः श्रीलंका में पीएम मोदी शुक्रवार की शाम ही दस्तक दे चुके हैं, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पीएम मोदी को बड़ा सरप्राइज दिया है। राष्ट्रपति ने कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष औपचारिक स्वागत किया। पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। यह पहली बार हुआ है, जब श्रीलंका ने किसी अतिथि का इस तरह से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी आवभगत देखकर चीन की बेचैनी बढ़नी तय मानी जा रही है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को पहले पीएम मोदी के पहुंचते ही उन्हें रिसीव करने के लिए अपने टॉप-5 कैबिनेट मंत्रियों एयरपोर्ट पर भेजकर उन्हें रिसीव कराया और फिर इंडिपेंडेंस स्क्वायर में खुद प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम करने पहुंच गए। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर खुद पीएम मोदी को रिसीव किया और उनका ग्रैंड वेलकम किया। पीएम मोदी थाईलैंड के बिम्सटेक में हिस्सा लेने के बाद 3 दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे हैं।

एयरपोर्ट पर रिसीव करने को राष्ट्रपति ने भेजे अपने 5 मंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रैंड वेलकम का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें रिसीव करने के लिए अपने 5 मंत्रियों को एक साथ शुक्रवार को एयरपोर्ट पर भेजा। बता दें कि पीएम मोदी श्रीलंका के साथ समग्र द्विपक्षीय संबंधों (विशेषकर ऊर्जा, व्यापार, ‘कनेक्टिविटी’, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों में) को और मजबूत करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए तीन दिवसीय यात्रा श्रीलंका में हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विशेष स्वागत करने के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर सहित पांच शीर्ष मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH