SportsTop News

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को बताया चैंपियनों का चैंपियन, कहा- हम सब आपके साथ

नई दिल्ली। मंगलवार को 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग के फ़ाइनल में पहुंचकर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने गोल्ड या फिर सिल्वर में से एक पदक पक्का कर लिया था। हालांकि आज विनेश और पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है। विनेश फोगाट को फ़ाइनल से पहले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। अब उनके हिस्से कोई पदक नहीं आएगा। इस खबर को सुनने के बाद जहां करोड़ों भारतीय निराश हैं तो वहीं पीएम मोदी ने भी विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। यह बहुत दुखद है। काश शब्दों में भावना व्यक्त की जा सकती। आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ में हैं।

पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से भी इस संबंध में बात की है। प्रधानमंत्री ने पीटी ऊषा से मामले की जानकारी ली और सभी सभी विकल्पों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।

भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से जारी किया गया बयान

विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि ये काफी निराशाजनक खबर है कि भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जिनको 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था उन्हें इस मैच से पहले वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम के द्वारा उनके वजन को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक था। अभी भारतीय दल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। हम सभी आपसे विनेश की निजता और सम्मान का अनुरोध करते है, जिससे आगे आने वाले इवेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH