नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने दोस्त हरिभाई नायक उर्फ़ आधुनिक का राजकोट में निधन हो गया। वह 88 साल के थे। हरिभाई पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने राजकोट में अपनी बेटी के घर पर अंतिम सांस ली।
हरिभाई वह आरएसएस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के भी सदस्य थे और जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़े थे। वह नरेंद्र मोदी के करीबी दोस्त माने जाते थे और जब भी प्रधानमंत्री द्वारका जाते थे, तो वह कभी-कभी सभी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर आधुनिक से मिलते थे।
यहां तक कि अपने कई भाषणों में भी मोदी ने आधुनिक का उल्लेख किया है, जो एक विनम्र स्वभाव वाले एक साधारण व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। आधुनिक का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर द्वारका में किया जाएगा।