लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी। नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से यूपी के सभी मंत्रियों के साथ पीएम की यह पहली बैठक थी। इसमें बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टीके अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी के मंत्री आशीष पटेल भी शामिल थे।
प्रदेश सरकार के मंत्रियों की माने तो प्रधानमंत्री ने उन्हें आम जनता से जुड़ाव और सीधा संवाद, जनसमस्याओं के प्रति जिम्मेदारी, केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर उसका सीधा लाभ दिलाने के प्रति जुटने का आवाहन किया।
उन्होंने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के सामने खरे उतरे। दरअसल देश में 2024 में आम चुनाव भी होने हैं और उस लिहाज से यूपी मोदी और बीजेपी के लिए काफी अहम है। ऐसे में मोदी अपना हर कदम काफी सोच समझकर रखना चाहते हैं। प्रदेश के मंत्रियों से लगातार प्रधानमंत्री मुलाकात कर रहे हैं और उनकी नसीहतों का असर भी साफ दिखने लगा है।