InternationalTop News

पीएम मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से होगी।

श्रीलंका भी जाएंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद, वो श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

BIMSTEC (बिमस्टेक) यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation, जो बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल है। यह अंतर्राष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यामार, थाईलैंड हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH