National

पीएम मोदी ने जारी की सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त, 8 करोड़ किसानों के खाते में आए 2000 रुपये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना निधि का 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर दिये हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त झारखंड से जारी की गई है। प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के खूंटी जिले में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे।

आपको बता दे कि इससे पहले 27 जुलाई को पीएम निधि की किस्त पीएम मोदी ने राजस्थान से जारी की थी. खास बात ये है कि 15वीं किस्त से वंचित होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ के स्थान पर अब लगभग 4 करोड़ हो गई है।

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत कई किसानों के नाम को लिस्ट से काटा गया है। जिन लोगों को अपात्र घोषित किया गया है उसमें सरकारी कर्मचारी, मौजूदा मंत्री, विधायक, पंचायत प्रमुख और 10,000 रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले लोग शामिल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH