InternationalTop Newsमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, इस बात का मांगा समर्थन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक़ पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के साथ बात कर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को कम करने को कहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करीं 35 मिनट तक फोन पर बात की।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने यूक्रेन के सूमी, ओडेसा, खारकिव और मारियुपोल शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित मार्ग के लिए रूसी राष्ट्रपति का समर्थन मांगा है। साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की पायल की है। 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों राष्ट्रपतियों के साथ मोदी की यह दूसरी बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने 26 फरवरी को पहली बार जेलेंस्की से और 3 मार्च की शाम को पुतिन से बात की थी।

इस बीच, भारत ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमानों के माध्यम से मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में युद्धग्रस्त राष्ट्र को राहत सामग्री भेजना जारी रखा है, जो फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए तैनात हैं। हालांकि, 2 मार्च को, भारत ने फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में विकसित स्थिति की समग्रता को देखते हुए यूक्रेन पर एक वोट से परहेज किया था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH