InternationalNational

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, रशियन प्रेजिडेंट पुतिन को भी मिलाएंगे फोन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। रूस ने यूक्रेन पर 12 दिनों पहले हमला बोल दिया था। इस हमले में यूक्रेन के कई शहरों को भारी नुक्सान पंहुचा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। इसके पहले वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर चुके हैं।

जेलेन्स्की के साथ पीएम मोदी की कॉल लगभग 35 मिनट तक चली और दोनों नेताओं ने यूक्रेन की उभरती स्थिति पर चर्चा की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की, जिसका तीसरा दौर आज होगा। अब पुतिन से भी फ़ोन कर पीएम मोदी बात करने वाले हैं।

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के शहरों पर हमला बोला था। रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। युद्ध के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अन्य देशों में शरण ले चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, पीएम मोदी से पहले ही युद्ध को लेकर रूस के बातचीत करने का आग्रह भी कर चुके हैं।

यूक्रेन के राजदूत ने लगाई थी मोदी से गुहार

रूस के हमले के एलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें। राजदूत ने कहा था कि मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं, दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH