नई दिल्ली। देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगो के इस त्योहार को सभी आम और खास लोग उत्साह से मना रहे हैं। देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग विशेष सावधानी बरत रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ”आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।”
बता दें कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार की तरफ से भी इस त्योहार को मनाने को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन्स में लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।