लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज आएगें। वह मध्यप्रदेश के सीधी से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेगें, और यहां से फिर तेलांगाना के लिए रवाना होगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेंज ओवर को लेकर दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ जिले के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारियों को पूरा जायजा लिया।
वहीं पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन को पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जिले के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी विशेष हेलीकाप्टर से प्रयागराज पहुंचेगें, और फिर प्रयागराज से वह विशेष वायुयान से तेलांगाना के लिए रवाना होगें। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है।
ट्रांजिट हाल्ट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी स्वागत करेंगे। इस मौके पर सांसद, विधायक, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं।