Top NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी का आज प्रयागराज दौरा, 10 नए फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे। जहां वे 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएम मोदी संगम तट पर करेंगे पूजा-अर्चना

पीएमओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष में पूजा करेंगे। इसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।’

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

बयान में कहा गया कि दोपहर डेढ़ बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘इसके बाद, दोपहर लगभग 2 बजे वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे।

10 नए फ्लाईओवर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH