NationalTop News

पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को देशभर के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी. अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.”

सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में हिस्सा लिया था. उन्होंने राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया था और देशवासियों को कृषि से जुड़े इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं थी.

रेड्डी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH