बारामुलाः कश्मीर घाटी के बारामुला में पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जिसमें सिम कार्ड के साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की पहचान ओवैस फारूक वाजा पुत्र फारूक अहमद वाजा निवासी मोहल्ला जामिया बारामुला, सुहैल अजीज मीर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी सुहैल कॉलोनी बारामुला और जावेद अहमद कांजवाल पुत्र अब्दुल अहमद निवासी जलाल साहिब के रूप में हुई है। इस गिरोह पर जाली दस्तावेज जुटा कर सिम कार्ड जारी करने का आरोप है। पुलिस ने बारामुला थाने में यूए (पी) एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।