NationalRegionalTop News

बिहार में उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, प्रशांत किशोर ने मुसलमानों को लेकर कही बड़ी बात

बिहार। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर काफी सक्रिय हैं. बिहार उपचुनाव में लगातार कैंपेन कर रहे हैं. वहीं, बेलागंज सीट पर बयानबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आमने-सामने हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस पर प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि बेलागंज में 35 सालों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया है. जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी।

तेल निकल चुका अब बाती सूख रही

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 साल तक डरते रहे। आज वह स्पष्ट रूप से सोच नहीं पा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मुसलमानों को लालटेन के तेल के तौर पर इस्तेमाल करने वाले उस व्यक्ति को अब पता चल गया है कि लालटेन का तेल निकल चुका है और बाती सूख रही है।’

भूमि सर्वेक्षण को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘भूमि सर्वेक्षण के लिए आपको उन महिलाओं के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता होती है जिनकी शादी बहुत पहले हो चुकी हो ताकि यह साबित हो सके कि आप अपनी जमीन के वास्तविक मालिक हैं। कुछ सालों में इस कदम का उपयोग आपको आपकी जमीन से वंचित करने के लिए किया जा सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH