चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में नई पार्टी बनाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग नाम और चुनाव चिन्ह को मंजूरी देता है, वह अपनी नई पार्टी शुरू करेंगे।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के कई लोग उनके संपर्क में हैं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं लूंगा। मेरे समर्थकों को पहले से ही परेशान किया जा रहा है।
अमरिंदर सिंह ने अपने विरोधियों, खासकर नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर रंधावा को आड़े हाथों लेते हुए छोटी-छोटी बातों में लिप्त होने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, सिद्धू जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, हम वहीं से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। उन्होंने कहा कि जब से सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की बागडोर संभाली है, उनके सर्वेक्षणों के अनुसार पार्टी की लोकप्रियता में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।