नई दिल्ली।हाल ही में जेल से छूटे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि AAP ने पंजाब को गिरवी रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने VIP कल्चर को लेकर AAP के स्टैंड पर हमला बोला। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप VIP कल्चर की बात करते हैं, किसे बेवकूफ बनाते हो ? मैं सीधा वार करता हूं।
नवजोत सिंह सिद्धू जालंधर लोकसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों करमजीत कौर और मोहिंदर सिंह केपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने AAP पर जमकर निशाना साधा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने सभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो दिखाया, जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल पंजाब के लोगों से किए गए वादों के बारे में बात कर रहे हैं।
वीडियो दिखाने के बाद सिद्धू ने कहा, ”AAP ने पंजाब को गिरवी रख दिया है। आज के समय में लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि लोग विदेश से पंजाब वापस आएंगे लेकिन उनके अपने बच्चे बाहर हैं।” AAP नेताओं पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, ”पहले पंजाब में नशा कम होता था, अब इस (आप) पार्टी के आने के बाद पंजाब नशे का समंदर बन गया है। उन्होंने पंजाब के लोगों का जुलूस निकाला है।” उन्होंने कहा, “जालंधर में हुई रैली में हमने देखा कि सभी कुर्सियां खाली थीं। आप के आने से 3700 रुपये की रेत की ट्रॉली अब 25-25 हजार में बिक रही है।”




