NationalRegionalTop News

झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन का एलान- राज्य में सबको मुफ्त कफन देंगे, हुए ट्रोल

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक बयान इनदिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जिनके पास कफन खरीदने के पैसे नहीं हैं उन्हें मुफ्त में कफन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी को भी कफ़न खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी सभी को मुफ्त कफ़न दिया जाएगा।

वहीं, हेमंत सोरेन के इस बयान के बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इसके बजाय मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए था। हालांकि, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के प्रयासों पर ध्यान देने में विफल रही है।

सोरेन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा झारखंड अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि विडंबना यह है कि जब केंद्र नागरिकों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार जनता को कफन मुफ्त वितरण पर जोर दे रही है।

सरकार की घोषणा को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रशासन को मुफ्त राशन और दवा वितरित करने का निर्णय लेना चाहिए था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH