पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता अब उनकी द्वारा कमाई गई संपत्ति के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका से हटने के लिए सहमत हो गए है। हाल ही में ब्रिटनी ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाकर सीपीए से रिप्लेस करने की याचिका दायर की थी।
ब्रिटनी के कानूनी सलाहकारों ने जताई खुशी
जैमी के फैसले पर बयान जारी करते हुए ब्रिटनी के कानूनी सलाहकारों ने कहा है, हमें खुशी है कि जैमी स्पीयर्स और उनके वकील ने फाइलिंग में स्वीकार किया है कि उन्हें हटाया जाना चाहिए। हालांकि हम निराश भी हैं कि उन्होंने मिस स्पीयर्स के खिलाफ गलत बर्ताव किया।
जैमी और उनके साथ अन्य लोगों की जांच चलती रहेगी। अपनी बेटी के खिलाफ गलत और भद्दी टिप्पणी करने की बजाय यदि वे खामोश रहते तो अच्छा रहता। बता दें कि ब्रिटनी ने कुछ महीने पहले ही अपील की थी कि 13 साल से जो उनके पिता की संरक्षकता है उसे हटा दी जाए।
यह था पूरा मामला
संरक्षकता उन लोगों को दी जाती है जो अपना आर्थिक और पर्सनल फैसले नहीं ले सकते हैं। कोर्ट ने ब्रिटनी की संरक्षकता उनके पिता को दी थी और वही उनके निजी व आर्थिक फैसले ले रहे थे। लेकिन पॉप स्टार इससे आजादी चाहती थीं। ब्रिटनी को प्रशंसकों का खूब समर्थन मिला और हॉलीवुड के कई नामी-गिरामी लोग भी उनसे समर्थन में सोशल मीडिया पर आ गए।
ब्रिटनी स्पीयर्स ने आपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिना बताए दवाइयां दी जाती थीं और पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया था। यहां तक की उनके अपने पैसों में उनका नियंत्रण नहीं रहा। और अब उन्हें उनका हक वापस चाहिए। ब्रिटनी ने कहा था, मुझे मेरी आजादी मेरी जिंदगी वापस चाहिए।