Entertainment

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का पोस्टर रिलीज, 19 अक्टूबर को धूम मचाने आएगा ट्रेलर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने फिल्म ‘भेड़िया’ से अपना पहला पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा की।वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फुल मून के साथ वरुण धवन की आंखें बहुत ही खतरनाक लग रही हैं और साथ ही उनके अन्दर आग में जलता हुआ भेड़िया दिखाई दे रहा है।

कृति सनोन, अभिषेक बनर्जी और फिल्म के कलाकारों के अन्य लोग डरे हुए हैं क्योंकि वे टॉर्च की रोशनी में घूमते दिख रहे हैं। वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अब होगा जंगल में कांड! भेड़िया ट्रेलर 19 अक्टूबर को धूम मचाने आएगा।

हॉलीवुड के प्रमुख प्रभाव स्टूडियो मिस्टर एक्स की विशेषता, अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म में उत्कृष्ट ²श्य प्रभावों का दावा किया गया है। भेड़िया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स 25 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पेश कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH