EntertainmentUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा के विरोध में लगे पोस्टर, लिखा- you are not welcome in city of nawabs

लखनऊ। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दो दिन के दौरे पर लखनऊ आई हुई हैं। दौरे के दूसरे दिन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के विरोध में राजधानी में पोस्टर चिपकाये गए। पोस्टर में लिखा गया कि नवाबो के शहर में आपका स्वागत नहीं है।

प्रियंका चोपड़ा के विरोध में ये पोस्टर राजधानी लखनऊ के समतामूलक चौराहे पर लगाए गये हैं। पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है कि “you are not welcome in city of nawab। उनके विरोध में पोस्टर किन लोगों के द्वारा लगाए गए हैं इसका अभी पता नही चल सका है।

देसी गर्ल सोमवार को यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबैसडर के तौर पर लखनऊ पहुंचीं। प्रियंका चोपड़ा का राजधानी लखनऊ से खास नाता है. सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लखनऊ आने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया कि इस समय वह यूनिसेफ की तरफ से लखनऊ में फील्ड विजिट पर हैं. प्रियंका ने कहा है, ‘मैंने अपने बचपन के कुछ साल लखनऊ के स्कूल में बिताए हैं. उनकी फैमिली और फ्रेंड्स आज भी लखनऊ में हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH