National

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, कहा- बिहार में सरकार बनी तो एक घंटे में शराबबंदी खत्म कर देंगे

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2025 में होंगे, उससे काफी पहले ही नीतीश कुमार के पुराने साथी प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी जनसुराज बिहार की सत्ता में आती है, तो वह एक घंटे के भीतर शराबबंदी को खत्म कर देंगे।

बता दें कि प्रशांत कुमार बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में लगे हैं। इसके पहले वो बिहार में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि अगर बिहार में अगली बार उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे के भीतर राज्य से शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के लिए विशेष योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘2 अक्टूबर के लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। हम पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे हैं। अगर जन सुराज सरकार बनती है तो हम एक घंटे के भीतर शराबबंदी खत्म कर देंगे।’

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत 2016 से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से लागू की गई शराबबंदी की आलोचना में मुखर रहे हैं। शराबबंदी के बाद नकली और जहरीली शराब से लोगों की मौतों को लेकर भी नीतीश कुमार हमेशा अटघरे में खड़े रहे हैं। शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर राज्य में महिलाओं की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद नीतीश सरकार ने शराबबंदी का फैसला लिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH